कबाड़ से निकलकर फिर वायुसेना में शामिल हुआ 'डकोटा विमान'
नई दिल्ली। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर शुक्रवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में नवीनीकृत डकोटा विमान को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिया गया। इस विमान को चार दशक से भी ज्यादा समय पहले वायुसेना से सेवानिवृत्त कर दिया गया था।
इस विमान को इंडियन एयरफोर्स में शामिल कराने में राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर की विशेष भूमिका है। उन्होंने ही डकोटा डीसी-3 वीपी-905 विमान को कबाड़ से खरीदकर ब्रिटेन में नवीनीकृत कराया है।
डकोटा डीसी-3 वीपी-905 विमान को अब नया नाम 'परशुराम' दिया गया है।