रक्षा मंत्री ने बुमला में अग्रिम सैन्य चौकियों का दौरा किया
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश की दो दिनों की यात्रा पर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारत-चीन सीमा पर तवांग के निकट बुमला में भारतीय अग्रिम सैन्य चौकियों का निरीक्षण किया।
राजनाथ सिंह ने टवीट् कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश में तवांग के निकट बुमला में अग्रिम सैन्य चौकियों का निरीक्षण किया और भारतीय सेना के अधिकारियों तथा जवानों से विस्तार से बातचीत की।
रक्षा मंत्री ने कहा सबसे दुर्गम और चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी सेना देश की सरहदों की हिफाजत कर रही है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि बुमला की मेरी यात्रा के दौरान मुझे यह जानकारी मिली कि भारतीय और चीनी सेना के बीच सीमा को लेकर भले ही अनूभूति संबंधी मतभेद हो लेकिन वे दोनों वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव को कम करने के लिए वाकई संवेदनशील है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हर तरह की स्थितियों में परिपक्वता दिखाने के लिए मैं भारतीय सेना को बधाई देता हूं।