प्रयागराज: जानसेनगंज में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में लगी भीषण आग
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के शहर कोतवाली क्षेत्र के जानसेनगंज में एक दो मंजिला इमारत में गुरुवार को इलेक्ट्रानिक्स उपकरण की दुकान में भीषण आग लगने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।
वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी लालजी गुप्ता ने बताया कि जानसेनगंज में काशी होटल के सामने दो मंजिला इमारत में न्यू विशाल इलेक्ट्रानिक्स की दो दुकानें हैं।
एक दुकान में दोपहर में शार्टसर्किट की वजह से आग लग गई। आग बुझाने के लिए सिविल लाइंस और एक नैनी से फायर ब्रिगेड़ की गाडियां आग बुझाने पहुंचीं।
फायर ब्रिगेड के जवानों ने छत पर चढ़कर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।