लखनऊ के विराट होटल में लगी भीषण आग
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में लखनऊ के नाका क्षेत्र में मंगलवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन के निकट दूध मण्डी के पास विराट इन्टरनेशन होटल में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई।
घटना में एक महिला और बच्चे सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए।
आग में झुलसे तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आग की सूचना के बाद दमकल कर्मियों ने करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला।
होटल तंग गली में होने के कारण आग बुझाने में दमकलों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।