भारी बारिश से हैदराबाद का हाल बेहाल, कई इलाके जलमग्न
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अचानक हु्ई तेज बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए।
राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है।
मौसम विभाग ने आज भी हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हैदराबाद के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में 20 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव में बदल गया था। इसके कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत आसपास के अन्य राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।