ISRO ने निगरानी उपग्रह RISAT-2BR1 किया लांच
श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) बुधवार को देश के एक नए जासूसी उपग्रह रीसैट-2बीआर1 (RISAT-2BR1) को सफलतापूर्वक लांच कर दिया।
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह उपग्रह लांच किया गया। श्रीहरिकोटा से यह 50वीं लांचिंग है। इसके साथ ही 9 छोटे उपग्रह भी इस रॉकेट के साथ भेजे गए हैं।
लांचिंग के लिए काउंटडाउन मंगलवार शाम 4.40 बजे शुरू हो चुका था। रॉकेट PSLV-C48 ने RISAT-2BR1 के साथ उड़ान भरी। PSLV रॉकेट की यह 50वीं उड़ान है। RISAT-2BR1 एक रडार इमेजिंग निगरानी उपग्रह है।