देखें 'जटायु नेचर पार्क' की खूबसूरत तस्वीरें...
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर केरल पर्यटन में कोल्लम जिले के चदयामंगलम गांव में 'जटायु नेचर पार्क' में जटायु का दुनिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत स्कल्पचर बना है।
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, यह वही जगह है जहां सीता का अपहरण कर ले जाते रावण से लड़ते हुए पक्षीराज जटायु गिरे थे।
पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण जटायु का बारीकी से उत्कीर्ण स्कल्पचर है। पहाड़ पर इसे 200 फीट लंबा, 150 फीट चौड़ा और 70 फीट ऊंचा बनाया गया है।
पर्यटक यहां केवल 400 रुपए में केबल कार की सवारी कर सकते हैं।
यह केरल में हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाला पहला पर्यटन स्थल भी बन गया है। 65 एकड़ में फैले इस पार्क में रोमांच और मनोरंजन को बड़ी कलात्मकता और खूबसूरती से समायोजित किया गया है।