Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगरतला से अनानास लेकर दिल्ली को चली किसान रेल

webdunia
अगरतला। त्रिपुरा से अनानास लेकर किसान रेल दिल्ली के लिए शुक्रवार को अगरतला से रवाना हुई। मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव, कृषि मंत्री प्रणजीत सिंह राय और सांसद प्रतिमा भौमिक ने यहां किसान रेल को हरी झंडी दिखाई।
webdunia
पश्चिम त्रिपुरा और सिपहीजला के करीब 20 फल उत्पादकों की 12 टन से अधिक किस्म के अनानास की खेप लेकर रवाना हुई किसान रेल 48 घंटे के सफर के बाद नई दिल्ली पहुंचेगी।
webdunia
ट्रेन त्रिपुरा के अंबासा, कुमारघाट और धर्मनगर पर रुकेगी, जहां से भी कुछ खेप लादी जाएगी। ट्रेन से कुछ खेप गुवाहाटी में उतारी जाएगी और कुछ दिल्ली से जयपुर और मुंबई भेजी जाएगी।
webdunia
अधिकारियों ने बताया कि माल को बागवानी विशेषज्ञों की देखरेख में लादा गया है और परिवहन लागत का भुगतान हावड़ा तक 2025 रुपए प्रति टन, गुवाहाटी तक 882 रुपए प्रति टन और नई दिल्ली तक 2815 रुपए प्रति टन निर्धारित किया गया है।