प्रयागराज में फंसे 15 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को पहुंचाया घर
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सूबे के विभिन्न जिलों में अध्ययनरत करीब 15 हजार से अधिक स्टूडेंट्स लॉकडाउन में फंसे गए थे, जिन्हें तीन चरणों में बसों से उनके घर पहुंचाया गया।
रोडवेज की बसों से चरणबद्ध रूप में छात्रों को उनके गृह जिले भेजे जाने के निर्देश दिए थे।
इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाना बड़ी चुनौती थी। टीम वर्क से सब कुछ संभव हो सका।