लॉकडाउन में निखरी गंगा, देखिए सुरम्य तट की सुंदरता
वाराणसी। इन दिनों जब देश की जनता घरों में कैद है तब बनारस के गंगा तट पर नीरव शांति सहज ही मन मोह रही है।
कलकल छलछल बहती गंगा की धारा अपने शुद्ध रूप में।
गंगा नदी के चमचम पानी के पास खड़ी नाव मानो इंतज़ार कर रही है अपनी सवारी का...