मध्य प्रदेश में बारिश से बाढ़ की स्थिति, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश से नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर आ गई हैं। राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बरगी बांध के गेट खोलने से जबलपुर में नर्मदा नदी में उफान से ग्वारीघाट डूब गया है। तस्वीरें जबलपुर से...
इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग स्थित मोरटक्का पुल से भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी है।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोगों से की अपील। डैम, नदी और झरने के किनारे नहीं जाएं। भोपाल में कलेक्टर ने की घरों में रहने की अपील।
भारी बारिश के बाद मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
तवा, बरगी, बारना बांध के गेट खोलने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। जलजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।