बंगला बचाने के लिए मायावती की नई 'जुगाड़'
मायावती ने अपना सरकारी बंगला बचाने के लिए नई जुगाड़ तलाशी है। बसपा सुप्रीमो ने 13ए माल एवेन्यू स्थिति सरकारी बंगले के बाहर नया बोर्ड लगवा दिया है। नीले रंग के इस बोर्ड पर 'कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल' लिखा है।
सरकारी बंगला
सरकारी बंगला