बाइकर ने नौ महीनों में किया ‘वर्ल्ड टूर’
भारतीय बाइकर देबाशीष घोष ने हाल ही में बाइक द्वारा 68,000 किलोमीटर की यात्रा की। वे पहले भारतीय बाइकर बने, जिन्होंने 35 देशों के साथ ही 5 महाद्वीपों का सफर बाइक से किया। मुंबई में सोमवार को उन्होंने अपना यह सफर पूरा किया।
देबाशीष घोष
देबाशीष घोष