भारतीय वन सेवा के प्रोबेशन अधिकारियों ने राष्ट्रपति से की भेंट
भारतीय वन सेवा के 2017 बैच के प्रोबेशन अधिकारियों ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की। (23/07/2018)
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दशकों में विश्व ने पर्यावरण को हो रही क्षति, तेजी से खत्म हो रहे वनों और ग्लोबल वार्मिंग से मौसम में आने वाले बदलाव के खतरों को महसूस किया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि वनों के संरक्षण के लिए हमने जो प्रबंधन मॉडल अपनाया है वह 'केयर एंड शेयर' के सिद्धांत पर आधारित है। इसमें वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों और समुदायों की भागीदारी को समाहित किया गया है।