अंबाला एयरबेस पर पहुंचे 5 राफेल लड़ाकू विमान
अंबाला। रूस से सुखोई विमानों की खरीद के करीब 23 साल बाद, नए और अत्याधुनिक 5 राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस से देश के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंबाला एयर बेस पर पहुंचा।
फ्रांस के बोरदु शहर में स्थित मेरिगनेक एयरबेस से 7000 किलोमीटर की दूरी तय करके ये विमान हरियाणा में स्थिति अंबाला एयरबेस पर उतरे।
अंबाला पहुंचे पांच राफेल विमानों में से तीन राफेल एक सीट वाले जबकि दो राफेल दो सीट वाले लड़ाकू विमान हैं। इन्हें भारतीय वायुसेना के अंबाला स्थित स्क्वाड्रन 17 में शामिल किया जाएगा जो ‘गोल्डन एरोज’ के नाम से प्रसिद्ध है।