राम भक्त हनुमान ने तितली में दिए दर्शन, राममंदिर के फैसले से जोड़ रहे लोग
अयोध्या में राममंदिर बनने के आदेश के बाद राम भक्त हनुमान ने तितली स्वरूप में दर्शन दिए हैं। यह दावा है खंडवा के रहने वाले राहुल महाजन का।
राहुल महाजन के मुताबिक उनके भाई जो बुुरहानपुर में रहते हैं, उनके घर में हनुमान जी ने तितली स्वरूप में दर्शन दिए हैं।
वे कहते हैं कि घर की दीवार में रात को एक तितली दिखाई दी और जैसे-जैसे तितली अपना पंख फैला रही थी उसमें हनुमान जी की आकृति नजर आ रही थी।