स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और साबरमती रिवरफ्रंट के बीच 'सी-प्लेन' ने भरी प्रायोगिक उड़ान
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निकटवर्ती केवड़िया और साबरमती रिवरफ्रंट के बीच जिस 'सी-प्लेन' (Sea Plane) सेवा की शुरुआत करेंगे, उसने इस मार्ग पर प्रायोगिक जांच उड़ान भरी।
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत इस रूट पर प्रति व्यक्ति किराया 4800 रुपए तय किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि निजी उड्डयन सेवा प्रदाता कम्पनी स्पाइस जेट की ओर से इस सेवा के संचालन के दौरान शुरुआत में एक तरफ़ से 12 ही सीटों का इस्तेमाल किया जाना है। यह जल से उड़ान भरकर जल में ही उतरेगा।
यह विमान केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निकट से उड़ान भरकर रिवरफ़्रंट पहुंचा।