जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से सैकड़ों वाहन फंसे
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी और भूस्खलन के चलते शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे इस मार्ग पर हजारों वाहन फंस गए।
एक हजार से अधिक वाहन सुरंग और रामबन सेक्टर के बीच फंस गए हैं।
जम्मू-कश्मीर संभाग के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ चुकी है।