गलवान के शहीद दीपक सिंह को प्रयागराज में श्रद्धांजलि
प्रयागराज। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए रीवा के जवान दीपक सिंह को शुक्रवार को सेना के जवानों के साथ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
मप्र में रीवा जिले के फरेहदा गांव के रहने वाले शहीद दीपक का पार्थिव शरीर विशेष विमान से गुरुवार की रात बमरौली एयरपोर्ट पर लाया गया।
पार्थिव शरीर मिलिट्री अस्पताल के कंपाउंड में रखा गया।
सुबह-सुबह उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को विशेष वाहन से सड़क मार्ग से उनके गांव भेजा गया।
सुबह-सुबह उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को विशेष वाहन से सड़क मार्ग से उनके गांव भेजा गया।
शहीद दीपकसिंह 16 बिहार रेजीमेंट से थे और एलएसी पर लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे।
गौरतलब है कि सोमवार की रात भारत-चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के दौरान भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।