लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग
छतरपुर जिले में आगजनी का मामला सामने आया है, जहां देर रात लकड़ी की टाल में भीषण आग लग गई है। मामला छातरपुर शहर का है। नोगांव रोड पर टाटा मोटर्स शोरूम के बगल में यह हादसा हुआ।
यहां स्थित लकड़ी के फर्नीचर शोरूम और टाल में आग लग गई। आग से लाखों का सागौन, फ़र्नीचर, माल, लकड़ी, मशीनें, दस्तावेज़ जलकर हुए ख़ाक हो गए।
आगजनी
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
मौके पर पहुंची दमकल ने समय रहते आग बुझाई, वरना आग भयानक तो थी ही और विकराल रूप ले चरों ओर फ़ैल सकती थी।
आगजनी