Coronavirus: सीएम योगी ने किया 'एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र' का लोकार्पण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र' का लोकार्पण किया।
सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ संचालित अभियान में बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक आवश्यक सुविधाएं और शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में नियंत्रण केंद्र की बड़ी भूमिका है।
सीएम योगी ने बहुत कम समय में एकीकृत नियंत्रण कक्ष के जरिए प्रदेश के सभी जिलों को जोड़ने के लिए राजस्व विभाग की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी जिलों के नियंत्रण कक्ष से जुड़ा एकीकृत नियंत्रण कक्ष प्रदेश में राहत कार्यों के तेजी से संचालन में सहायक सिद्ध होगा।