छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा के लिए रवाना
श्रीनगर। छड़ी मुबारक (भगवान शिव की पवित्र चांदी की छड़ी) सोमवार को यहां से दक्षिणी कश्मीर हिमालय स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुई।
पवित्र चांदी की छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि की अगवाई में छड़ी मुबारक यात्रा श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा से सुबह 07.30 बजे बम बम भोले और हर हर महादेव के उदघोष के साथ रवाना हुई।
छड़ी मुबारक 26 जुलाई को अमरनाथ गुफा पहुंचेगी। इससे पहले महंत गिरि ने मंदिर में पूर्जा अर्चना की।
महंत गिरि ने कहा कि वह देश में, विशेषकर कश्मीर घाटी में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने घाटी में वार्षिक अमरनाथ यात्रा का हमेशा से समर्थन किया है और यात्रा की सफलता के लिए आवश्यक है।
महंत गिरि ने साधुओं समेत छड़ी मुबारक यात्रा में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालुओं को इसके लिए पंजीयन कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि केवल पंजीकृत श्रद्धालुओं को 23 अगस्त को चंदनबाड़ी से आगे की यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
छड़ी मुबारक का दर्शन करते सैनिक