Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(द्वादशी तिथि)
  • तिथि- पौष कृष्ण द्वादशी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहूर्त-सर्वार्थसिद्धि योग, सुरूप द्वादशी
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा के लिए रवाना

webdunia
श्रीनगर। छड़ी मुबारक (भगवान शिव की पवित्र चांदी की छड़ी) सोमवार को यहां से दक्षिणी कश्मीर हिमालय स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुई।
webdunia
पवित्र चांदी की छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि की अगवाई में छड़ी मुबारक यात्रा श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा से सुबह 07.30 बजे बम बम भोले और हर हर महादेव के उदघोष के साथ रवाना हुई।
webdunia
छड़ी मुबारक 26 जुलाई को अमरनाथ गुफा पहुंचेगी। इससे पहले महंत गिरि ने मंदिर में पूर्जा अर्चना की।
webdunia
महंत गिरि ने कहा कि वह देश में, विशेषकर कश्मीर घाटी में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने घाटी में वार्षिक अमरनाथ यात्रा का हमेशा से समर्थन किया है और यात्रा की सफलता के लिए आवश्यक है।
webdunia
महंत गिरि ने साधुओं समेत छड़ी मुबारक यात्रा में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालुओं को इसके लिए पंजीयन कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि केवल पंजीकृत श्रद्धालुओं को 23 अगस्त को चंदनबाड़ी से आगे की यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
webdunia
छड़ी मुबारक का दर्शन करते सैनिक