मेष संक्रांति स्नान पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
हरिद्वार। बैसाखी स्नान पर्व से एक दिन पहले ही बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार श्रद्धालुओं से पूरी तरह पैक हो गई थी। गुरुवार सुबह से ही आज बैसाखी के साथ ही मेष संक्रांति का स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
कोरोनावायरस काल में 2 साल बाद पहली बार बिना किसी रोकटोक के बैसाखी व मेष संक्रांति स्नान हो रहा है।
मान्यता है कि हजारों साल पहले देवी गंगा इसी दिन धरती पर उतरी थीं। उन्हीं के सम्मान में धर्मावलंबी पारंपरिक पवित्र स्नान के लिए गंगा किनारे एकत्र होते हैं तथा इस पर्व को मनाते है।