Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रयागराज कुंभ में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल, मोबाइल व चश्मा जलकर हुआ खाक

हमें फॉलो करें प्रयागराज कुंभ में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल, मोबाइल व चश्मा जलकर हुआ खाक
, बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (09:13 IST)
प्रयागराज कुंभ मेले में मंगलवार देर रात बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैंप में आग लग गई। आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल की गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। इस आग में राज्यपाल लालजी टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी सहित दूसरा सामान जलकर राख हो गया।

खबरों के अनुसार कुंभ में सेक्टर बीस के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में रात के ढाई बजे के करीब आग लगी थी। बताया जा रहा कि इसी टेंट में लालजी टंडन रुके हुए थे। जब आग लगी उस समय गवर्नर लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे।

आग में बिहार के राज्यपाल टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी व दूसरे सामान जलकर खाक हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने लालजी टंडन को सुरक्षित कैंप से बाहर निकालकर रात करीब साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।

इससे पहले भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के टेंट में आग लगी थी। कुंभ के सेक्टर 15 में योगी के नाथ संप्रदाय का टेंट लगा हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

13 फरवरी 2019 का राशिफल और उपाय...