Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ में आर्ट ऑफ लिविंग के कैंप का उद्घाटन; 1 से 5 फरवरी तक महाकुंभ में पहुंचेंगे गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sri Sri Ravi Shankar

WD Feature Desk

प्रयागराज , मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (11:07 IST)
'कुंभ सनातन धर्म का आध्यात्मिक गौरव है। ऐसा पूरी दुनिया में कहीं और नहीं दिखता, जहां श्रद्धालु और सिद्ध एक स्थान पर एकत्रित होते हैं।' -गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर
 
प्रयागराज। गत 15 जनवरी को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने बजरंगदास मार्ग- सेक्टर 8 महाकुंभ नगर में कैंप का उद्घाटन किया, जिसमें महाकुंभ में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के ठहरने और निःशुल्क भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। कैंप का उद्घाटन गुरु पूजा, ध्यान एवं सत्संग से किया गया।ALSO READ: महाकुंभ में गंगा की हालत सुधारने के पीछे है एक गंगा-योद्धा
 
आर्ट ऑफ लिविंग प्रयागराज के प्रमुख सदस्य विनय गोयल ने बताया कि 'कैंप में आगंतुकों की सुविधाओं का पूरी तरह ध्यान रखा गया है।' उन्होंने कहा कि श्रद्धालु कैंप से केवल 800 मीटर की दूरी पर गंगा स्नान कर सकेंगे। विनय गोयल ने बताया कि लोगों के ठहरने के लिए डॉरमेट्री, डीलक्स और सुपर लक्जरी कॉटेज की व्यवस्था की गई है और एक विशाल सत्संग सभागार भी बनाया गया है, जिसमें श्रद्धालु प्रतिदिन मौन, ध्यान साधना और वैदिक पूजाओं में भाग ले सकते हैं। 
 
कैंप में आगामी 22 जनवरी से आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी दिव्यानंद श्रीमद भागवद महापुराण का प्रवचन भी करेंगे। इस सभागार में प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक सत्संग, गुरुपूजा और रुद्रपूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु हर दिन बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। 
 
संस्था की स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य स्वामी वैशम्पायन ने बताया कि कैंप में गत 13 जनवरी से श्री श्री तत्त्व द्वारा निःशुल्क नाड़ी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सक लोगों को नाड़ी परीक्षण द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दे रहे हैं। लोग आगामी 26 फ़रवरी तक अनुभवी चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह ले सकते हैं। इस दौरान वहां आयुर्वेदिक दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है जहां से लोग आवश्यक दवाईयां खरीद सकेंगे।  
 
विनय गोयल ने गुरुदेव के महाकुंभ दौरे की जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुरुदेव 1 फरवरी से 5 फरवरी तक महाकुंभ में सम्मिलित होंगे। इस दौरान गुरुदेव की उपस्थिति में विश्व के 180 देशों से आर्ट ऑफ लिविंग के हजारों श्रद्धालु तीर्थराज प्रयाग पहुंच रहे हैं, जो महाकुंभ में दिव्य गंगा स्नान के साथ मौन, ध्यान, सुदर्शन क्रिया और सत्संग का अनुभव करेंगे।ALSO READ: महाकुंभ की वायरल मोनालिसा, प्रसिद्धि का उल्टा चक्र ऐसा चला कि घर लौटने पर हुईं मजबूर
 
गुरुदेव ने महाकुंभ की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की सराहना की और कहा, 'जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा की गई व्यवस्थाएं वास्तव में आश्चर्यजनक और अद्वितीय हैं। यह विश्व के लिए एक अध्ययन का विषय है। पूरी दुनिया भारत की क्षमता पर चकित है, जो इतने विशाल महाकुंभ को इतनी सहजता से आयोजित कर रहा है।'
 
महाकुंभ में देश-विदेश से पहुंचने वाले करोड़ों श्रद्धालु और साधक कैंप में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रस्तुत ‘आदि शंकराचार्य सीरीज’ के माध्यम से सनातन धर्म को पुनःस्थापित करने वाले जगतगुरु आदि शंकराचार्य की फिल्म भी देख सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi