Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा का सोशल अकाउंट बना, खतरे के चलते छोड़ना पड़ रहा महाकुंभ, सलमान खान से की बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा का सोशल अकाउंट बना, खतरे के चलते छोड़ना पड़ रहा महाकुंभ, सलमान खान से की बात

WD Feature Desk

, सोमवार, 20 जनवरी 2025 (16:23 IST)
अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर छाई गई महाकुंभ की वायरल गर्ल बनी मोनालिसा का अब खुद का सोशल मीडिया अकाउंट है। X पर MonalisaIndb नाम से एक सोशल अकाउंट है जिसमें उनका सरनेम भोसले लिखा हुआ है। यूट्यूब पर @monalisahosle08 नाम से उसका खुद का अकाउंट है। इंस्टाग्राम आईडी Monalisa_Kumbh पर 3 लाख फॉलोअसर हो गए हैं। इस Monalisa Bhosle को अब कुंभ में जान का खतरा महसूस होने लगा है। वायरल होने के बाद मोनालिसा की परेशानी बढ़ गई थी। ऐसी खबरें आ रही हैं कि उसके पिता ने उसे वापस घर भेज दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि उसका मेकअप शिप्रा मेकओवर ब्यूटी सैलून द्वारा उसका मेकअप भी किया गया है। उसे फिल्मों से ऑफर मिलने की भी खबरें हैं।ALSO READ: महाकुंभ में वायरल मॉडल हर्षा व मोनालिसा पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा अपने मकसद से भटका, रील नहीं रियल हो महाकुंभ
 
कौन है मोनालिसा?
मोनालिसा की भाभी हैपी हैपी कहती हैं कि उसके वायरल होने के बाद वह उसके माता पिता डर गए हैं। अब उसके माता पिता उसे घर भेजना चाहते हैं। अभी वह हमारे कैंप से बाहर नहीं निकलती है। लोग परेशान करते हैं। हम मध्यप्रदेश के महेश्वर जिला खरगोन के रहने वाले हैं। अभी यहां कुंभ में 40 से 50 लोग माला बैचने आए हैं। भाभी कहती हैं कि हमारी फैमली में अलग अलग आंखों की खूबसूरत लड़कियां हैं। हजारी बंजारी जात की लड़कियां सभी हीरोइन की तरह लगती हैं। मोनालिसा की भी शादी तय हो गई है। मोनालिसा की शादी हो जाएगी जब हम इधर से जाएंगे तब। मोनालिसा की कजन रूपरेखा ने बताया कि महेश्वर में कई हीरो और हीरोइन आते हैं हम उनसे मिलते हैं।  मोनालिसा के पापा ने सलमान खान से भी बात की है।

जब से मोनालिसा वायरल हुई तब से मीडिया वाले सारी लड़कियों को परेशान कर रहे हैं। हम सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े तीन या चार बजे तक माला बेचते हैं लेकिन अब बड़ी परेशानी आ रही है। मीडिया वाले घेर लेते हैं। हम सभी जगह घूमते हैं। अभी हम किन्नर अखाड़े से घूम कर आएं हैं। उधर हमारे से भी अच्‍छी लड़कियां हैं। 
webdunia
कुंभ छोड़ने पर मजबूत मोनालिसा:-
सोशल मीडिया सहित तमात मीडिया जगत के लोगों द्वारा मोनालिसा का पीछा किया जा रहा है। मेले में हर दम भीड़ से घिरे रहने के कारण अब उनके माता पिता को चिंता होने लगी है। महाकुंभ में यूट्यूबर्स और लोग मोनालिसा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उसे परेशान कर रहे हैं। ऐसे में मोनालिसा ने एक यूट्यूबर्स का फोन खींच कर फेंक दिया। मोनालिसा अब हूडी पहनकर, मुंह पर मास्क और आंखों पर चश्मा लगाकर चेहरा छुपाकर बाहर निकलती है। इस घटना के बाद मोनालिसा ने अपनी जान को खतरा बताया है और सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसलिए बताया जा रहा है कि मोनालिसा के माता पिता उसे आपस अपने शहर महेश्वर में भेजना चाहते हैं। फिलहाल परिजनों का कहना है कि मोनालिसा उनके साथ महाकुंभ में माला और रूद्राक्ष बेचने के लिए परिवार समेत आई थी लेकिन अब वह एक महीने के लिए किन्नर अखाड़े की शरण में चली गई है।ALSO READ: ये हैं महाकुंभ 2025 में अब तक के वायरल चेहरे, जानिए क्यों किया लोगों को आकर्षित
 
उल्लेखनीय है कि ब्राउन ब्यूटी के नाम से मशहूर हो रही मोनालिसा इंदौर के पास महेश्वर से अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए आई थी। इस दौरान कुछ लोगों की नजर उसकी खूबसूरती पर पड़ गई। उसके बाद ही युवती वायरल हो गई। मोनालिसा वायरल होते ही मीडिया और यूट्यूबर्स के निशाने पर आ गई और बार-बार फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने के कारण परेशान हो गई। अब वह किन्नर अखाड़े में शरण लिए हुए है। किन्नर अखाड़े के बाहर अब डिया और यूट्यूबर्स का जमावड़ा लगा हुआ है।

मोनालिसा भोसले, जो महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की मालाएं बेचने आई थीं, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आकर्षक आंखों के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैले, जिससे वे "कुंभ गर्ल" के नाम से प्रसिद्ध हो गईं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण, मेले में लोग मालाएं खरीदने के बजाय उनके साथ सेल्फी लेने में अधिक रुचि दिखाने लगे, जिससे उनके परिवार के व्यवसाय पर असर पड़ा। इस स्थिति से चिंतित होकर, मोनालिसा के पिता ने उन्हें इंदौर वापस भेजने का निर्णय लिया। बढ़ती भीड़ और सुरक्षा चिंताओं के चलते, उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ सकता है।  
 
आपको बता दें कि मोनालिसा के परिवार का संबंध मध्य प्रदेश के महेश्वर से है, और वे महाकुंभ में रुद्राक्ष की मालाएं बेचने के लिए आए थे। उनकी वायरल प्रसिद्धि ने परिवार को मिश्रित अनुभव दिए, जहां एक ओर उन्हें पहचान मिली, वहीं दूसरी ओर व्यवसाय और सुरक्षा को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मोनालिसा की कहानी ने महाकुंभ 2025 में एक साधारण माला विक्रेता से इंटरनेट सेंसेशन बनने तक का सफर दिखाया, जो सोशल मीडिया की ताकत और उसके प्रभाव को दर्शाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi