Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौत को भाई महाकुंभ की मोनालिसा की कुदरती खूबसूरती, बॉलीवुड पर कसा तंज

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौत को भाई महाकुंभ की मोनालिसा की कुदरती खूबसूरती, बॉलीवुड पर कसा तंज

WD Feature Desk

, सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (17:16 IST)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली मोनालिसा की तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हुए। मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर  से आई थी और वह महाकुंभ में माला बेचती थी। अपनी खूबसूरत आंखों और सादगी भरे चेहरे की वजह से वह रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।

कंगना रनौत ने की मोनालिसा की तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी मोनालिसा की तारीफ की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोनालिसा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ये जवान लड़की मोनालिसा अपनी नेचुरल ब्यूटी के चलते इंटरनेट सेंसेशन बन गई। मैं तस्वीरों और इंटरव्यू के लिए परेशान करने वाले लोगों से नफरत करती हूं। खुद को मैं यह सोचने से नहीं रोक पा रही कि क्या हमारे ग्लैमर की दुनिया में अब भी गहरी-सांवली इंडियन टोन वाली महिलाएं हैं?"


बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर कंगना ने साधा निशाना

कंगना ने आगे लिखा, "क्या लोग नए लोगों से उस तरह क्यों नहीं जुड़ पाते जैसे वो मोनालिसा से जुड़े? ये क्या बहुत ज्यादा लेजर और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का असर है?" कंगना ने इस पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर निशाना साधा और पूछा कि क्या आजकल की एक्ट्रेसेस अपनी नेचुरल ब्यूटी को छोड़कर गोरी दिखने की कोशिश करती हैं?

 

ALSO READ: महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों की वजह से फेमस हुईं मोनालिसा की चमकी किस्मत, करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू
महाकुम्भ ने बदला मोनालिसा का जीवन बता दें कि मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में माला बेचने पहुंची थीं। अचानक सोशल मीडिया पर मोनालिसा का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद हर कोई उनकी खूबसूरत आंखों और मुस्कान की तारीफ करने लगा। मोनालिसा रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गईं। इसके बाद लोग और यूट्यूबर्स मोनालिसा के साथ फोटो-वीडियो लेने के लिए उनका पीछा करने लगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi