Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ में अचानक उमड़ी शाही स्नान जैसी भीड़, 8 से 10 घंटे का जाम, 28 दिनों में 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकुंभ में अचानक उमड़ी शाही स्नान जैसी भीड़, 8 से 10 घंटे का जाम, 28 दिनों में 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

हिमा अग्रवाल

प्रयागराज , रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (23:44 IST)
कुंभ मेले अपने 28 दिन पूरे कर चुका है। अभी संगम तट पर स्नान के लिए दो सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में दूरदराज से श्रृद्धालुओं संगम में डुबकी लगाने के लिए तीर्थराज प्रयाग आ रहे हैं। प्रयागराज के आसपास के जिलों में भी जाम की स्थिति है। पुलिस ने भीड़ के दबाव के चलते तीर्थयात्रियों को अपने जिलों में ही रोक लिया है, सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ALSO READ: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद किया गया, भीड़ बढ़ने की वजह से फैसला
संगम में डुबकी लगाने जा रहे श्रृद्धालुओं को जाम में फंसे 10 घंटे से अधिक का समय हो गया है। 20-25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। कुंभ के तरफ जाने वाली सभी सीमाओं पर कतारें ही कतारें नजर आ रही हैं। जाम मे फंसे लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। इसके चलते श्रद्धालु बस-कार से उतरकर पैदल ही ही कुंभ की तरफ बढ़ने को मजबूर हैं। 
webdunia
आलम यह है कि सड़क पर जहां तक नजर जाएगी, वहां तक सिर्फ गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई देंगी, कोई गुजरात से, मध्यप्रदेश, कर्नाटक से गुजरात से, राजस्थान से कोई दिल्ली से तो कोई कानपुर से प्रयागराज आ रहा है उसे 8-10 घंटे जाम से जूझते हुए हो गए हैं। यदि जाम ट्रैफिक खुल भी रहा है तो चार पहिया वाहनों की तादाद इतनी ज़्यादा ही की गाड़ियां चल नहीं रही बल्कि 1-1 एक इंच रेंग रही है।
webdunia
शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते कुंभ स्नान करने की संख्या में एकदम बढ़ोतरी हो गई। मेले की शुरुआत से अब तक लगभग 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। कुंभ से अखाड़े वाराणसी कूच कर चुका है। कुंभ मेला समाप्ति की तरफ है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि मेला अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है, जिसके चलते भीड़ का दबाव कम हो जाएगा, लेकिन श्रद्धालुओं का जोश कम होने की जगह बढ़ता दिखाई दे रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi