Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mahakumbh में भड़के श्रद्धालु, तोड़े बेरिकेड्‍स, पुलिस से धक्कामुक्की, SDM की गाड़ी फोड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahakumbh में भड़के श्रद्धालु, तोड़े बेरिकेड्‍स, पुलिस से धक्कामुक्की, SDM की गाड़ी फोड़ी

हिमा अग्रवाल

प्रयागराज , मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (00:21 IST)
mahakumbh devotees angry over closure of pontoon bridge sdms car vandalized  : महाकुंभ मेले में चारों तरफ का रास्ता बंद होने के चलते श्रद्धालु नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा करते हुए सरकारी गाड़ी और बेरिकेड्‍स तोड़ दिए। पुलिस भारी संख्या में भीड़ को देखकर कुछ नहीं कर पाई। सोमवार को पैदल श्रद्धालुओं संगमतट पर डुबकी लगाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पांटून पुल बंद कर दिए गए, जिस पर श्रद्धालु उग्र हो गए। महाकुंभ मेला मार्ग पर 7 नंबर पीपे के पुल के पास पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोका तो वे हंगामे पर उतर आए और तोड़फोड़ कर दी। बमुश्किल पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया है।
दूरदराज से मौनी अमावस्या पर भक्त तीर्थराज प्रयाग संगम स्नान के लिए आ रहे है। स्नान करने के लिए श्रद्धालु झूंसी से संगम की तरफ बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उस मार्ग पर पढ़ने वाले 30 पुलों को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया था। पुल बंद देखकर पांटून पुल पर लगे सुरक्षाकर्मियों श्रद्धालुओं की कहासुनी हो गई।
उत्तेजित श्रद्धालुओं ने सेक्टर 20 में जमकर हंगामा करते हुए वहां लगे बेरिकेड्‍स और एसडीएम की गाड़ी तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। जैसे ही यह सूचना पुलिस-प्रशासन को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को समझाया कि अनहोनी न हो उसके लिए पुल बंद किए गए हैं। लेकिन श्रद्धालु जल्दी-जल्दी पुल पार करते हुए आगे बढ़े। इसके चलते पुल का कुछ हिस्सा दरक गया। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। फिलहाल कुंभ मेला प्रशासन ने 13,14 और 15 नम्बर का पुल खोल दिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi