Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चार पीढ़ियों संग महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, संगम में लगाई डुबकी

उनके साथ उनकी 4 पीढ़ियां भी कुंभ नगरी पहुंचीं। उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश व श्लोका और अनंत व राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते-पोती पृथ्वी व वेदा भी प्रयागराज पहुंचे।

Advertiesment
हमें फॉलो करें चार पीढ़ियों संग महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, संगम में लगाई डुबकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

प्रयागराज , मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (19:25 IST)
Mukesh Ambani and his family at Prayagraj Maha Kumbh: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने महाकुंभ में स्नान (bath in Maha Kumbh) किया। उनके साथ उनकी 4 पीढ़ियां भी कुंभ नगरी पहुंचीं। उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश व श्लोका और अनंत व राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते-पोती पृथ्वी व वेदा भी प्रयागराज पहुंचे।ALSO READ: महाकुंभ में साधु-संतों के लिए कढ़ी-पकौड़ी का भोज क्यों होता है खास? जानिए इस परंपरा के पीछे का भावनात्मक जुड़ाव
 
परिवार के सदस्यों ने तीर्थयात्रियों को भोजन भी परोसा : संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरिजी महाराज की उपस्थिति में मां गंगा की पूजा-अर्चना की। 
 
webdunia
त्रिवेणी में स्नान के बाद अंबानी परिवार महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। परिवार ने आश्रम में सफाईकर्मियों, बोट चलाने वालों व तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी। परिवार के सदस्य तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते भी दिखे।ALSO READ: CM योगी ने बताया, कौन कर रहा है महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार?
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए : बताते चलें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर कुंभ में अन्न सेवा कर रही है। अंबानी परिवार ने बोट-चालकों को उनकी व तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi