प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे! pic.twitter.com/ggovSSvhbF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत की एकता के महायज्ञ महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती का शुभाशीष प्राप्त किया। हर हर गंगे।प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें…. pic.twitter.com/BMf9NBsfzl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
प्रधानमंत्री के दौरे में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसलिए कुछ क्षेत्रों में ही सुरक्षा प्रोटोकॉल को अनिवार्य किया गया और श्रद्धालु अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं।त्वमेव मूलप्रकृतिस्त्वं हि नारायणः प्रभुः।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2025
गङ्गे त्वं परमात्मा च शिवस्तुभ्यं नमो नमः॥
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने भारत की जीवन रेखा, अध्यात्म और संस्कृति की सनातन स्रोत माँ गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त देश वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना… pic.twitter.com/qfDbpQBeLk