Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है कार्यक्रम?

Advertiesment
हमें फॉलो करें narendra modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (08:24 IST)
PM Modi in Mahakumbh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। वे सुबह करीब 11 बजे वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।
 
पीएम मोनी प्रयागराज की धरती पर तकरीबन दो घंटे रहेंगे। उनके आगमन को लेकर मेला प्रशासन तैयारियां कर चुका है। अरैल क्षेत्र में उनकी सुरक्षा के लिए खास अलर्ट जारी किया गया है। पीएम के आगमन को लेकर 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 
 
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम : प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में 10.05 बजे एयरपोर्ट पहुचेंगे। 10.30 बजे डीपीएस हेलीपैड प्रयागराज पहुंचेंगे। 10.45 बजे वे अरैल घाट पहुचेंगे। 11 बजे से 11.30 बजे अरैल घाट स्नान पूजन करेंगे। 12 बजे हेलीपैड डीपीएस प्रयागराज से पीएम की वापसी। 12.30 बजे वे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आए थे। 24 फरवरी 2019 को उन्होंने गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi