Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब में 71.95 फीसदी मतदान, पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मुकाबले सबसे कम

हमें फॉलो करें पंजाब में 71.95 फीसदी मतदान, पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मुकाबले सबसे कम
, मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (10:45 IST)
चंडीगढ़। पंजाब में 117 विधानसभा सीट के लिए रविवार को हुए मतदान में 71.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में पिछले तीन विधानसभा चुनावों से इसकी तुलना की जाए तो इस बार सबसे कम मतदान हुआ है।
 
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सोमवार की शाम साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अंतिम मत प्रतिशत 71.95 फीसदी रहा।
 
वर्ष 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में 77.40 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2007 में 75.45 और 2012 यह 78.20 प्रतिशत रहा था। हालांकि, 2002 के चुनाव में मतदान काफी कम हुआ था और यह महज 65.14 प्रतिशत था।
 
रविवार शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद पंजाब के निर्वाचन कार्यालय को अंतिम मत प्रतिशत जारी करने में 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा है।
 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि राज्य में पंजीकृत कुल 2,14,99,804 मतदाताओं में से 1,54,69,618 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में 81,33,930 पुरुष, 73,35,406 महिला मतदाता और तीसरे लिंग के 282 मतदाता पंजीकृत हैं।
 
राज्य की कुल 117 विधानसभा सीट में से मुक्तसर जिले की गिद्देरबाहा सीट पर सबसे ज्यादा 84.93 फीसदी मतदान हुआ और सबसे कम 55.40 प्रतिशत मतदान अमृतसर पश्चिम सीट पर हुआ। मतगणना 10 मार्च को होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी ने पैकर्स एंड मूवर्स को बुलाया है, 11 मार्च का टिकट भी खरीद लिया : अखिलेश