नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के रुझानों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब की जनता ने दिल्ली सरकार के केजरीवाल मॉडल को स्वीकार किया है।
सिसोदिया ने पंजाब विधानसभा चुनावों के प्रारंभिक रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने शासन के केजरीवाल मॉडल को एक अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि आज यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है। यह आम आदमी की विजय है।
पंजाब विधानसभा के ताजा रुझानों के अनुसार राज्य की कुल 117 सीटों में से 90 पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है जबकि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी 16 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी 4, शिरोमणि अकाली दल 6, तथा एक विधानसभा क्षेत्र में अन्य आगे हैं।
आप की आंधी में पंजाब के दिग्गज नेता अपनी सीटों पर पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इनमें CM चरणजीत चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं।