Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजट 2020-21 में नहीं बढ़ेगा रेल किराया

हमें फॉलो करें बजट 2020-21 में नहीं बढ़ेगा रेल किराया
, गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (19:19 IST)
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट की आहट के बीच जहां लोग आशंकाओं से घिरे हुए हैं, वहीं उनकी उम्मीदें भी कम नहीं हैं। रेल बजट चूंकि अब आम बजट के साथ मर्ज हो गया है, इसलिए पहले जैसा उत्साह भी लोगों में दिखाई नहीं देता। लेकिन लोग इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि बजट में रेल किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।

दरअसल, यात्री किराया इसलिए भी बढ़ने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि सरकार ने 2020 की शुरुआत में ही किराया बढ़ाकर लोगों को 'जोर का झटका धीरे से' दे दिया। जनरल से एसी क्लास तक का सफर महंगा हो गया। इसके तहत सरकार ने प्रति किलोमीटर 01 से 04 पैसे तक बढ़ोतरी की। लंबी दूरी के यात्रियों पर इसका ज्यादा असर हुआ।

माना जा रहा है कि इस बार बजट में रेलवे को मिलने वाली आर्थिक मदद में 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा किया जा सकता है। रेलवे में निजी निवेश बढ़ाने पर कई कदमों की घोषणा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार रेलवे ने वित्त मंत्रालय से करीब एक लाख करोड़ रुपए की बजटीय राशि मांगी है।
webdunia

पिछले साल के बजट में रेलवे को 65 हजार 873 करोड़ रुपए की बजटीय सहायता दी गई थी। इसके साथ ही 50 स्टेशनों को निजी कंपनियों के साथ मिलकर वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं बनाने की घोषणा भी की जा सकती है।

हालांकि यह भी माना जा रहा है कि वित्तमंत्री पिछली बार की तुलना में रेलवे की बजट सहायता में वृद्धि कर सकते हैं, जो कि 75000 से 80000 करोड़ तक हो सकती है।

रेलवे स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी लोगों की अपेक्षा है कि स्टेशन और साफ-सुथरे होने चाहिए। ऐसे में वित्तमंत्री सफाई को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mutual Funds को क्या है बजट 2020 से उम्मीद...