Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब 4 महीने पूर्व बुक करा सकेंगे रेल टिकट

हमें फॉलो करें अब 4 महीने पूर्व बुक करा सकेंगे रेल टिकट
नई दिल्ली , गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (22:26 IST)
नई दिल्ली। अब आप यात्रा से चार महीने पहले रेल टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे। वर्तमान में दो महीने पहले ही बुक कराए जा सकते हैं।
लोकसभा में अपने बजट भाषण में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि अग्रिम आरक्षण की अवधि 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी गई है। इससे दलालों की समस्या पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
 
यह पूछे जाने पर कि यह निर्णय कब से लागू होगा, रेलवे राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बताया यह अगले पखवाड़े से प्रभावी हो जाएगा।
 
दिलचस्प बात यह है कि अग्रिम आरक्षण की अवधि पहले 120 दिनों की थी, जिसे करीब दो साल पहले घटाकर 60 दिनों का कर दिया गया और रेलवे ने उस समय इसे दलालों की समस्या से निजात दिलाने के लिए उठाया गया कदम बताया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi