विधानसभा चुनाव परिणाम को 72 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन राजस्थान समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं कर पाई है। इस बीच, सोशल मीडिया में फर्जी नाम सामने आना शुरू हो गए हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर तो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नाम से एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें महंत बालकनाथ योगी को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई है।
हालांकि भाजपा ने इस पत्र को फर्जी करार देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी इस फर्जी पत्र में बालकनाथ योगी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई है, जबकि विद्याधरनगर सीट से विधायक बनीं दीया कुमारी और सवाई माधोपुर से विधायक बने वरिष्ठ भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा को डिप्टी सीएम बनाने की बात कही गई है।
एक्स पर लोगों ने भाजपा द्वार ट्वीट किए गए इस पत्र पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं। वीणा जैन ने लिखा- यदि यह सच हुआ तो वसुंधरा राजे पार्टी को तोड़ देंगी। वहीं रौनक चौधरी ने सवाल उठाया- तो फिर किसको बना रहे हो...
एक यूजर ने लिखा- यह फेक नहीं सच है। वहीं, कुलदीप यादव ने लिखा- फेक तो भाजपा है। रोमन आमिर ने लिखा- भाजपा के साथ वही हो रहा है जिसके लिए कभी कांग्रेस के मजाक बनाया जाता था। हनुमान राम ने लिखा- सोशल मीडिया के सूरवीर कुछ भी कर सकते हैं।