Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में बदहाली : कांग्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Congress
जयपुर , शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (17:17 IST)
Congress accused the central government : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने शनिवार को आरोप लगाया कि देश में मौजूदा बदहाली व परेशानी की वजह केंद्र में सत्तारूढ़ नरेन्द्र मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां हैं।
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित ‘गारंटी’ को लेकर जनता के बीच में जाएगी। कांग्रेस नेता ने यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में मीडिया से कहा, इस देश के अंदर जितनी बदहाली व परेशानी है उसका कारण मोदी सरकार की जनविरोधी व पूंजीपति परस्त नीतियां हैं। इनकी वजह से ही आज ये कठिनाइयां हैं। इसमें हर वर्ग बदहाल है।
 
राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित सात 'गारंटी' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, यह बताती हैं हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार किस दिशा में जाएगी। हमारी सरकार बनती है तो हम सबसे पहले इन बिंदुओं को पूरा करने का काम करेंगे। गारंटी देने से पहले सभी वित्तीय पहलुओं पर विचार कर लेते हैं क्योंकि राजनीति की विश्वसनीयता नरेंद्र मोदी के राज में लगातार गिरती जा रही है।
 
उन्होंने कहा, यह चुनाव सिर्फ राजस्थान के लिए नहीं पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। यह चुनाव केवल सरकार बिगाड़ने व बनाने का चुनाव नहीं है क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अशोक गहलोत सरकार के नेतृत्व में शासन का एक नया मॉडल दिया है जिसमें सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व भविष्य के लिए रोडमैप है। इसलिए देश की अन्य राज्य सरकारें भी इस बारे में सोच रही है।
 
उन्होंने कहा, अगर हम इस मॉडल को लेकर राजस्थान में दोबारा चुनाव जीतते हैं तो यकीन मानिए देश के अन्य राज्य भी इसे स्वीकार करेंगे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, भाजपा का मॉडल लूट व झूठ का है। उनका कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाल में घोषित सात व पहले घोषित दस 'गारंटी' के साथ जनता के बीच जाएगी और बताएगी कि यह हमारी दिशा है। पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan Elections : चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व महापौर समेत कई नेता BJP में शामिल