Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान में टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस में बगावत, आलाकमान के खिलाफ नारेबाजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान में टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस में बगावत, आलाकमान के खिलाफ नारेबाजी
, शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (15:56 IST)
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर महामंत्री ज्योति खंडेलवाल ने इस्तीफा दे दिया तथा कई उम्मीदवारों के समर्थकों ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।


विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा मजबूत की गई है। पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने जयपुर के किशनपोल से टिकट मांगा था लेकिन उन्हें नहीं मिला। इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जयपुर में विद्याधरनगर से टिकट नहीं मिलने पर विक्रम सिंह ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मानस बनाया है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीडी कल्ला को टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। बीकानेर में पिछले चुनाव में उम्मीदवार रहे गोपाल गहलोत ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

कोटा दक्षिण में राखी गौतम को उम्मीदवार बनाने से नाराज होकर शिवकांत नदवाना और पंकज मेहता के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की तथा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

अजमेर दक्षिण से पूर्व मंत्री ललित भाटी को टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस ने उनके भाई हेमंत भाटी को टिकट दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एटीपी फाइनल्स में एंडरसन हारे, 15वीं बार सेमीफाइनल पहुंचे में फेडरर