जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी 131 उम्मीदवारों की पहली सूची में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।
पाली जिले के जैतारण विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने पार्टी द्वारा रविवार रात जारी 131 उम्मीदवारों की पहली सूची में टिकट नहीं से मिलने से नाराज होकर सोमवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को अपना अलग-अलग त्याग पत्र भेज दिया।
पांच बार विधायक रह चुके गोयल ने त्याग पत्र देने के कारण का उल्लेख नहीं किया है। भाजपा द्वारा रविवार रात जारी 131 उम्मीदवारों की सूची में जैतारण विधानसभा क्षेत्र से नए चेहरे को टिकट दिया है। अविनाश गहलोत को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।