जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया। इसके अनुसार राज्य में कुल 4.74 करोड़ मतदाता हैं और यह संख्या पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 67.53 लाख अधिक है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार राज्य में कुल 4,74,79,402 मतदाता हैं। इनमें 2,47,60,755 पुरुष और 2,27,18,647 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि 1,13,642 सर्विस मतदाता भी राज्य में हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 7,84,061 आवेदन फॉर्म नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त हुए जिनमें से 7,60,288 आवेदन स्वीकार किए गए। उन्होंने बताया कि आवेदनों की पड़ताल और भौतिक सत्यापन के बाद कुल 7,91,320 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 4,07,26,144 थी, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद इस संख्या में 67.53 लाख से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 99.99 प्रतिशत (4,74,75,110 मतदाता) फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्रधारक हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में जोड़े गए नए नामों के आधार पर मतदाता पहचान पत्र आगामी 10 दिनों में बना दिए जाएंगे। प्रदेश में कुल 51,796 मतदान केंद्र हैं जिनमें 9,490 शहरी तथा 42,306 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं।
कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 5 विधानसभा क्षेत्रों जायल (नागौर), निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़), लुणकरनसर (बीकानेर), तिजारा (अलवर) तथा अजमेर उत्तर में मतदाताओं के प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने का काम विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि तक चलेगा लेकिन इसके लिए 1 जनवरी 2018 की अर्हता ही मान्य होगी।