Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान में चुनाव आचार संहिता लागू

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान में चुनाव आचार संहिता लागू
, शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (19:39 IST)
जयपुर। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
 
 
उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही स्थानांतरण एवं नियुक्तियों पर रोक लग गई है। अत्यावश्यक होने पर राज्य सरकार निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेने के बाद ही चुनाव से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानांतरित कर सकेगी।
 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कुमार ने कहा कि राजस्थान की सभी 200 सीटों के लिए आगामी 7 दिसंबर को मतदान होगा तथा 11 दिसंबर को मतगणना होगी। राज्य में कुल 4 करोड़ 74 लाख 79 हजार 402 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
 
उन्होंने बताया कि 200 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया के तहत 12 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। राज्य में 19 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 22 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में 34 अनुसूचित जाति, 25 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, वहीं 141 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं।
 
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 7 लाख 26 हजार 144 थी जिसकी तुलना में इस विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 67 लाख 53 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़े हैं।
 
कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार राज्य में कुल 4 करोड़ 74 लाख 79 हजार 402 मतदाता हैं। इसमें 2 करोड़ 47 लाख 60 हजार 755 पुरुष और 2 करोड़ 27 लाख 18 हजार 647 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 1 लाख 13 हजार 642 सर्विस मतदाता भी हैं। प्रदेश में कुल 51 हजार 796 मतदान केंद्र हैं जिनमें 9 हजार 490 शहरी तथा 42 हजार 306 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 32 हजारी होने को बेताब, चांदी 595 रुपए चमकी