Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वसुंधरा राजे बोलीं, कांग्रेस ने हर वर्ग को लड़ाने का काम किया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vasundhara Raje
, शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (20:06 IST)
अलवर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर हर वर्ग को लड़ाने का काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस सरकारें अपने शासन में विकास करतीं तो यह प्रदेश कहां से कहां पहुंच गया होता।
 
 
राजे शुक्रवार को रामगढ़ में आयोजित जनसभा में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल में कुछ भी काम नहीं किया। उन्होंने 50 साल बनाम 5 साल का हवाला देते हुए कहा कि अब राजस्थान की गाड़ी पटरी पर है इसलिए राजस्थान चल पड़ा है अब इसको रोकना नहीं है। राजस्थान अब हर क्षेत्र में अग्रणी बनता जा रहा है। 5 साल में बिजली के किसी भी तरीके का दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, घर-घर में बिजली पहुंचाई है और अब स्थिति यह है कि घरेलू बिजली कनेक्शन तुरंत ही दिया जा रहा है।
 
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने स्वयं कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपए चलता है, तो जनता तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं और यही संस्कृति आज तक कांग्रेस में चलती आ रही है। कांग्रेस शासन में रोज-रोज भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं। आज सभी को बैंक अकाउंट से जोड़ा गया है जितना भी सरकारी पैसा मिलता है वह सीधा उनके खाते में जाता है, बिचौलिए का पूरी तरह सिस्टम खत्म हो चुका है। राज्य आगे बढ़ेगा तो परिवार आगे बढ़ेगा, जब राज्य का विकास होगा तो परिवारों का निश्चित रूप से विकास होगा। अब राजस्थान परिपक्व होता जा रहा है।
 
ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात स्वीकार की कि राजस्थान के गांव में डॉक्टरों की कमी है जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। राजस्थान में 5 मेडिकल कॉलेजों को शुरू किया गया है जिनसे 4 साल के बाद हर साल 1,000 नए डॉक्टर आएंगे और उन्हें प्रारंभ में 2 साल ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देनी होंगी।
 
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में अब भ्रष्टाचार नहीं होगा, क्योंकि सरकारी पैसा सीधा उनके खाते में चला जाएगा। अब राशन वाला भी किसी भी तरीके से किसी भी उपभोक्ता के साथ भ्रष्टाचार नहीं कर सकता, क्योंकि अब जो भी राशन की दुकान से सामान लिया जाता है, उसका सीधा मोबाइल पर संदेश चला जाता है। राजे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गौरव यात्रा को रोकने के भरसक प्रयास किए और यात्रा को रोकने के लिए अदालत तक चली गई लेकिन उसके सभी प्रयास विफल साबित हुए। वह यात्रा की सफलता से बौखलाई हुई है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने रोजगार देने के अपने वादे पूरे किए हैं। उन्होंने चुनाव में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और इसके लिए हर जिले में रोजगार मेले का आयोजन कर अनेक स्थानों पर आईटीआई केंद्र खोले गए तथा इनमें युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए 15 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार दिया है। ये कोई आंकड़े ऐसे नहीं हैं। इन आंकड़ों को कम्प्यूटर के जरिए भी देखा जा सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि राजस्थान जहां शिक्षा के मामले में निचले पायदान पर था, आज यह कहते हुए फख्र हो रहा है कि प्रदेश शिक्षा के मामले में पूरे देश में दूसरे पायदान पर आ गया है और वह दिन अब दूर नहीं, जब दूसरे राज्यों के छात्र राजस्थान में आकर पढ़ाई करेंगे और दूसरे राज्य राजस्थान के बच्चों को अपने यहां नौकरी देंगे।
 
उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में 68,000 शिक्षकों की भर्ती की गई है अभी 86 हजार शिक्षकों की भर्ती की जानी है। अब मात्र 2 प्रतिशत शिक्षकों की कमी है जिसे भी पूरा कर दिया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब जियो टीवी पर देख सकेंगे क्रिकेट मैच