Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

बीते 14 महीने में यह चौथी बार है, जब मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी मिली है। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को भी 2 दिन पहले जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जयपुर , शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (16:28 IST)
Bhajanlal Sharma death threat:  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी आदिल ने शुक्रवार सुबह मोबाइल फोन से बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police Control Room) को फोन करके यह धमकी दी थी।ALSO READ: राजस्थान CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, श्यालवास जेल से कैदी ने किया फोन
 
आरोपी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की बात कही : उन्होंने बताया कि आरोपी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की बात कही। अधिकारी बताया कि मामले की जांच करते हुए पुलिस बीकानेर जेल पहुंची और तलाशी शुरू की। आदिल नाम के एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आदिल ने फोन कॉल क्यों की और उसके पास मोबाइल कैसे आया? इसकी जांच की जा रही है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।ALSO READ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शपथ ग्रहण कुंडली से जाने उनकी सरकार का भविष्य
 
पुलिस ने बताया कि आदिल नशे का आदी है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह पहले भी अपने हाथों की नसें काट चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हाल ही में एक अन्य स्थान से बीकानेर जेल में स्थानांतरित किया गया था। वह पाली जिले का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि बीते 14 महीने में यह चौथी बार है, जब मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी मिली है। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को भी 2 दिन पहले जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने गुरुवार को 3 लोगों को हिरासत में लिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद