Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

23 की उम्र में 25 शादियां, इस तरह पुलिस के शिकंजे में फंसी लुटेरी दुल्हन

7 माह में 25 दूल्हों को बनाया शिकार, नकदी और जेवर लूटकर हो जाती थी फरार

Advertiesment
हमें फॉलो करें looteri dulhan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 21 मई 2025 (14:43 IST)
Rajasthan crime news : राजस्थान के सवाई माधौपुर जिले में पुलिस ने अनुराधा पासवान नामक एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने 23 की उम्र में 25 शादियां कर ली। हर बार उसने पति को चूना लगाया और लाखों का कैश और सोना चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। आखिर पुलिस ने अनुराधा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और वह आसानी से उसमें फंस भी गई।
 
खबरों के अनुसार, अनुराधा को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। उस पर महज 7 माह में 25 शादियां करने और अपने पतियों को धोखा देकर नकदी और जेवर लूटकर फरार होने के आरोप है। 
 
सवाई माधोपुर के मानाटाऊन थाने में 3 मई को विष्णु शर्मा नामक एक युवक ने थाने में महिला और एक दलाल पर शादी के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसे फोटो दिखाकर वादा किया गया था कि उसकी शादी मनपसंद लड़की से कराएंगे। उसने अनुराधा का फोटो पसंद आया और दोनों की शादी भी कराई गई। कुछ ही दिन बाद वह नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई। 
शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्होंने अनुराधा की तस्वीर दिखाई,एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी किया और उसके बाद पिछले महीने हुई शादी के लिए मुझसे दो लाख रुपये ले लिए। शादी के एक हफ्ते बाद अनुराधा नकदी, गहने और मोबाइल फोन लेकर गायब हो गई। जांच में पता चला कि अनुराधा इसी तरह कई 'फर्जी शादी' कर चुकी हैं। हर ऐसी शादी के कुछ दिन बाद वह गायब हो जाती है।
 
जांच दल ने पाया कि अनुराधा भोपाल में कई ऐसे लोगों के संपर्क में थी जो शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं। इस गिरोह का काम शादी के लिए दुल्हन तलाश रहे युवकों को फांसना, उन्हें भावी 'दुल्हन' की तस्वीरें दिखाना, 2 से 5 लाख रुपये तक की मोटी रकम लेना और फिर फर्जी शादियां आयोजित करना है।

बहरहाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिए अनोखा प्लान बनाया। एक पुलिसकर्मी को दूल्हा बनने के लिए तैयार किया गया। फिर दलाल से संपर्क किया गया। दलाल ने पुलिसकर्मी को लड़कियों की कई तस्वीरें दिखाईं। इसमें से एक फोटो अनुराधा की भी थी। फिर क्या था अनुराधा के बारे में जानकारी हाथ लगते ही पुलिस ने उसे भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस  गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने तथा कीमती सामान को बरामद करने के लिए आगे की जांच कर रही है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम धामी बोले, उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र से निजी विद्यालयों को भी जोड़ा जाएगा