Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (17:11 IST)
SDM Amit Chaudhary Case : टोंक के समरावता थप्पड़ कांड के बाद स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है। इस बीच मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी का पहला बयान सामने आया है। मैं अपनी ड्यूटी पर था जिन्होंने वोट दिया वह सभी समझदार हैं। इसमें यह बात कहां से आ जाती है कि मैंने ज़बरदस्ती वोट डलवाया। आरोप को आप साबित करो। गौरतलब है कि आरोपी नरेश मीणा को 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया है।
 
खबरों के अनुसार, थप्पड़ कांड के बाद एसडीएम चौधरी ने कहा, घटना मेरे साथ घटी है जिसका वीडियो सभी ने देखा है। मामले में एफआईआर हो चुकी है, यह आपराधिक गतिविधि थी। मैं अपनी ड्यूटी पर था जिन्होंने वोट दिया वह सभी समझदार हैं। इसमें यह बात कहां से आ जाती है कि मैंने ज़बरदस्ती वोट डलवाया।
एसडीएम चौधरी ने कहा, नरेश मीणा एक की जगह दो थप्पड़ भी मार सकते थे, क्योंकि हम तो हमारा बचाव उस समय कर नहीं पाते। हम तो अधिकारी के रूप में होते हैं, अगर हम ड्यूटी पर नहीं होते तो सेल्फ डिफेंस कर पाते। उन्होंने नरेश मीणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 
राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक जिले के समरावता में विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दौरान उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी नरेश मीणा सहित 60 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मीणा को 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया है। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।
एसडीएम अमित चौधरी ने नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 8 धाराएं नए बीएनएस कानून व 2 पूर्व के आईपीसी कानून के तहत जोड़ी गई हैं।
 
अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश का कहना है कि नरेश मीणा के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं, जिसमें उनकी गिरफ्तारी होना बाकी है। मौजूदा प्रकरण को लेकर उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने और हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UPPSC 22 दिसंबर को कराएगा PCS(Pre) की परीक्षा, 2 सत्रों में होगी परीक्षा