Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मांगें मनवाने पानी की टंकी पर चढ़े युवक, कैबिनेट मंत्री के समझाने पर नीचे उतरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें kirodi lal meena

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जयपुर , मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (19:02 IST)
जयपुर। पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने की मांग को लेकर यहां पानी की एक टंकी पर चढ़े 2 युवक मंगलवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) के समझाने और आश्वासन देने के बाद नीचे उतर आए। मीणा मंगलवार को दोपहर में हिम्मतनगर में पानी की टंकी यानी ओवरहैड टैंक के पास पहुंचे और लाउडस्पीकर से दोनों युवकों को अपना आंदोलन समाप्त कर नीचे आने को कहा। लेकिन युवकों ने कहा बाबा (मंत्री मीणा) आप ही ऊपर आ जाओ।
 
इसके बाद मीणा ने टंकी पर चढ़कर युवकों से बात करने की इच्छा जताई। तत्काल सीढ़ी मंगवाई गई और मीणा अपने 2 सुरक्षाकर्मियों की मदद से टंकी की सीढ़ियों पर चढ़ गए। यह देख दोनों युवक भी थोड़ा नीचे उतरे और मीणा के पैर छुए। इसके बाद तीनों ऊपर गए, चर्चा की और आंदोलन समाप्त करने का फैसला किया। इसके बाद मीणा तथा बाकी लोगों को नीचे लाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन बुलाई गई।ALSO READ: Maharashtra : उद्धव ठाकरे की 2 दिन 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच
 
युवकों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें मीणा की बातों पर भरोसा है। मंत्री ने कहा कि मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं उन्हें मुख्यमंत्री से मिलवाऊंगा। मैं 14 नवंबर को मुख्यमंत्री से मिलूंगा और युवकों की मांग उनके सामने रखूंगा।
 
उल्लेखनीय है कि पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर लादूराम चौधरी (35) और विकास बिधूड़ी (34) रविवार दोपहर को हिम्मत नगर इलाके में एक ओवरहेड पानी की टंकी की सीढ़ी से ऊपर चढ़ गए थे। जैसे ही दूसरे बेरोजगार युवाओं को यह खबर मिली, वे युवाओं के साथ एकजुटता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस ने उस जगह को घेर लिया और टंकी के चारों ओर जाल लगा दिया। स्थिति को संभालने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई।ALSO READ: महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी
 
इससे पहले मौके पर पहुंचे मीणा ने कहा कि मैं दौसा में उपचुनाव के प्रचार के बीच यहां आया हूं, क्योंकि 2 युवक 50 घंटे से अधिक समय से टंकी पर हैं। उन्होंने खाना नहीं खाया है और उनके पास पानी भी नहीं है। मैंने उनसे नीचे उतरने का अनुरोध किया है।ALSO READ: यूपी में क्यों विरोध पर अड़े हैं UPPSC अभ्यर्थी, क्या हैं उनकी मांगें?
 
मीणा ने कहा कि विकास बिधूड़ी और लादूराम एसआई भर्ती परीक्षा पास नहीं कर पाए, क्योंकि वे क्रमश: 7 और 3अंक की कमी के कारण चयन सूची से बाहर हो गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान प्रश्नपत्र माफिया ने प्रश्नपत्र लीक कर दिए। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के 3चेयरमैन भी प्रश्नपत्र लीक में शामिल थे। मैंने पूर्व सरकार को सबूत दिए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
 
मीणा ने कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर 50 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक और अन्य माफिया को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामलों की जांच कर रहे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), महाधिवक्ता और मंत्रिमंडल की उपसमिति ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : उद्धव ठाकरे की 2 दिन 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच