Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन लोगों के हैं नाम

हमें फॉलो करें कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन लोगों के हैं नाम
, रविवार, 29 मई 2022 (23:59 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को 10 उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और अजय माकन के साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं। 
 
चिदंबरम को तमिलनाडु, रमेश को कर्नाटक, माकन को हरियाणा और सुरजेवाला को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है।
 
पार्टी ने मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से, विवेक तन्खा को मध्यप्रदेश, राजीव शुक्ला और रणजीत रंजन को छत्तीसगढ़ तथा इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है।
 
अगले दो महीनों में राज्यसभा में 55 सीट रिक्त हो रही हैं। सात कांग्रेस सदस्य चिदंबरम (महाराष्ट्र), रमेश (कर्नाटक), अंबिका सोनी (पंजाब), विवेक तन्खा (मध्यप्रदेश), प्रदीप टम्टा (उत्तराखंड), कपिल सिब्बल (उत्तरप्रदेश) और छाया वर्मा (छत्तीसगढ़) अपने कार्यकाल पूरे करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयरन प्रेस में निकला 1 करोड़ 22 लाख का सोना