रक्षा बंधन का पावन पर्व, मंगलमयी हो और इस पर्व को मनाते समय कोई भूल-चूक न हो, इसके लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आरती की थाली का इस दिन विशेष महत्व है और आरती में रखी वस्तुओं का भी। जानिए रक्षा बंधन की पूजा की थाली में क्या-क्या सामग्री रखें :-
जानिए पूजन की थाली में क्या सामग्री रखना चाहिए
रक्षा बंधन पर्व की मंगलमयी थाली
1. भाई को बांधने के लिए राखी।
2. तिलक करने के लिए कुंकु व अक्षत।
5. सिर पर रखने के लिए छोटा रुमाल अथवा टोपी।
6. इसके अलावा आप भाई को अपनी तरफ से कोई गिफ्ट या उपहार या नगदी देना चाहे तो वो रख सकते हैं।
7. आरती उतारने के लिए दीपक।