sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता... रक्षाबंधन पर भेजिए ये भावनात्मक संदेश और कहिए Happy Rakshabandhan

Advertiesment
हमें फॉलो करें rakshabandhan 2025

WD Feature Desk

, मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (13:22 IST)
raksha bandhan best wishes in hindi: रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। राखी सिर्फ एक रेशम का धागा नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान, सुरक्षा और स्नेह का प्रतीक है। इस खास मौके पर उनके साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को याद और भी खास हो जाती है। ये वो रिश्ता है जो दूर हो या पास ये जीवन और सारी खुशियां उनके बिना अधूरी लगती हैं। इस खास मौके पर आप अपने भाई या बहन को ये प्यारे संदेश भेजकर बता सकते हैं कि आपके लिए वो कितने खास हैं। 
  
1. चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन  का त्योहार।

Happy Raksha Bandhan!
 
2. है ये कच्चे धागों का बंधन पर कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सूनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा

Happy Raksha Bandhan!
 
3. सावन के मौसम मे रंग बिरंगे घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहें, बहन और भाई

Happy Raksha Bandhan!
 
4. भाई-बहन का रिश्ता होता है सबसे खास,
चाहे दूर हो या पास, प्यार रहता है हमेशा साथ।
Happy Raksha Bandhan!

5. दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
दिल से जो जुड़े होते हैं वो कभी दूर नहीं होते।

Happy Raksha Bandhan!
 
6. रक्षाबंधन का दिन है भाई, जल्दी से आ जा,
तेरे बिना मेरा ये त्योहार अधूरा सा लगता है।
Happy Raksha Bandhan!

7. रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया, राखी के अटूट बंधन में

Happy Raksha Bandhan!
 
8. राखी का त्योहार है आया,
बहन ने प्यार से भाई को बुलाया।
बांधी राखी और मनाया,
भाई-बहन का रिश्ता फिर से निभाया।

Happy Raksha Bandhan!
 
9. रेशम का ये धागा है प्यार की डोर,
भाई-बहन का बंधन है सबसे अनमोल।
रिश्ता है जन्मो का हमारा, भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया, राखी के अटूट बंधन में

Happy Raksha Bandhan!
 
10. चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन  का त्योहार।

Happy Raksha Bandhan!
 
11. है ये कच्चे धागों का बंधन पर कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सूनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा

Happy Raksha Bandhan!
 
12. सावन के मौसम मे रंग बिरंगे घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहें, बहन और भाई.

Happy Raksha Bandhan!
 
13. भाई-बहन का रिश्ता होता है सबसे खास,
चाहे दूर हो या पास, प्यार रहता है हमेशा साथ।

Happy Raksha Bandhan!
 
14. रक्षाबंधन का दिन है भाई, जल्दी से आ जा,
तेरे बिना मेरा ये त्योहार अधूरा सा लगता है।

Happy Raksha Bandhan!
15. राखी का त्योहार है आया,
बहन ने प्यार से भाई को बुलाया।
बांधी राखी और मनाया,
भाई-बहन का रिश्ता फिर से निभाया।

Happy Raksha Bandhan!
 
16. रेशम का ये धागा है प्यार की डोर,
भाई-बहन का बंधन है सबसे अनमोल।

Happy Raksha Bandhan!
 
17. तू छोटा है पर दिल से बहुत खास,
तेरे जैसा ना कोई मेरे पास।

Happy Raksha Bandhan!

18. तू हमेशा मेरे लिए खड़ी रही,
मेरी बड़ी बहन, मेरी शक्ति बनी रही।
Happy Raksha Bandhan!

19. इस राखी पर तेरा साथ चाहिए,
मेरी ज़िन्दगी में तेरा हर पल का साथ चाहिए।

Happy Raksha Bandhan!
 
20. भाई अपनी बहन की मुस्कान हो तुम,
मेरी पहचान हो तुम।

Happy Raksha Bandhan!
 
21. छोटी-छोटी बातों पे लड़ते हैं हम,
फिर भी एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं हम।

Happy Raksha Bandhan!
 
22. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो उसका प्यार कम नहीं होता।
Happy Raksha Bandhan!



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाद्रपद मास कब से कब तक रहेगा, जानिए इस माह के व्रत त्योहारों की लिस्ट